चुनावी माहौल में मध्य प्रदेश में आज का दंगल इसी बात पर है कि इस बार के चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति कौन कर रहा है. बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता मुस्लिम बहुल इलाकों में हमास और फिलिस्तीन के वीडियो बांटकर वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण कर रहे हैं. देखें दंगल में बड़ी बहस.
BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya has alleged that Congress leaders are appeasing the vote bank by distributing videos of Hamas and Palestine in Muslim-dominated areas. Watch the big debate in Dangal.