बिहार में एनडीए की आंधी और महागठबंधन की करारी हार के बाद सियासत बदल गयी है. कल दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जश्न के बीच पीएम मोदी के एक बयान ने बंगाल की सियासत तक हलचल मचा दी है. पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को बधाई देते हुए SIR को देश के लिए जरुरी बताया. पीएम मोदी SIR को लोकतंत्र की सफाई बता रहे हैं. यानी बीजेपी ने बिहार की लहर को अब बंगाल के मैदान तक ले जाने का प्लान शुरू हो चुकी है.