दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है. योगी 4 दिन में 14 रैलियां करेंगे, जिनमें पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की कोशिश की जाएगी. पहली रैली में योगी ने AAP पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने का आरोप लगाया. भाजपा ने 'एक है तो सेफ है' नारा भी दिया है. AAP ने इसे अपना प्रचार बताया है. कांग्रेस ने शीला दीक्षित मॉडल की बात की है. पूर्वांचली वोटरों पर सभी दलों की नजर है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा ने एक बार फिर 'बटोगे तो कटोगे' का नारा दिया है. पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा और आप दोनों प्रयासरत हैं. आप ने 12 पूर्वांचली उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने 4 उम्मीदवार उतारे हैं. योगी की रैली से माहौल बदला है. आप अपने काम पर वोट मांग रही है, जबकि भाजपा विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे उठा रही है. दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.