आज का दंगल बिहार में चुनाव नतीजों के बाद के राजनीतिक हालात पर है. और हालात ऐसे हैं कि हार के बाद विपक्षी गठबंधन में घर से बाहर तक हाहाकार मचा है. सबसे पहले तेजस्वी यादव ने आज हार पर समीक्षा बैठक बुला ली. उसमें हार की समीक्षा क्या हुई पता नहीं लेकिन तेजस्वी यादव ने खुद को विधायक दल का नेता चुनवा लिया. उधर एनडीए में सरकार गठन की तैयारियां हैं.