2025 का नोबेल शांति पुरस्कार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नहीं मिला है. ये पुरस्कार वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो को दिया गया है, जिन्हें नोबेल कमेटी ने 'बढ़ते अंधकार में भी लोकतंत्र की मशाल को जलाए रखने वाली' एक शांति समर्थक बताया. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.