आज सबसे पहले आपको ईरान और अमेरिका में चरम पर पहुंच चुकी तनातनी के बारे में बताएंगे. ऐसा लग रहा है कि ईरान, ट्रंप को वो मौका देने वाला है जिसका इंतजार अमेरिका काफी समय से कर रहा है. इस समय दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दे रहे हैं, जिससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में ईरान में कुछ बड़ा होने जा रहा है. ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को सरेआम फांसी देने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भड़क चुके हैं.