Sudhir Chaudhary Show: भारत में बुधवार को दो फिल्मों की स्क्रीनिंग ने हंगामा मचाया. एक है गुजरात दंगों पर बनी BBC की डाॅक्यूमेंट्री और दूसरी है शाहरुख खान की फिल्म 'पठान'. भारत की राजधानी दिल्ली की दो बड़ी Universities, JNU और जामिया में BBC की विवादित डाॅक्यूमेंट्री को सार्वजनिक रूप से दिखाने के लिए हंगामा हो रहा है. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.