बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यूएई आधिकारिक तौर पर मुस्लिम मुल्क तो है, लेकिन इसने अपने यहां आतंकवाद को पनपने नहीं दिया. मॉडरेट छवि वाले इस देश में माइनोरिटी पर हिंसा तो नहीं होती, लेकिन पूरी छूट भी नहीं है. आइए जानते हैं उदार कहलाते UAE में कितने आजाद हैं अल्पसंख्यक.