बिहार में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे ठीक पहले राज्य में अलग-अलग जाति-वर्ग से जुड़े आयोगों के पुनर्गठन का सिलसिला सा चला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक आयोग, बोर्ड और निगमों का पुनर्गठन किया. इस पर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आयोग में नेताओं के परिजनों और रिश्तेदारों को एडजस्ट कराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार जमाई आयोग बना दे.