कोलकाता केस में 9 अगस्त की रात का पूरा सच सामने आ गया है. इस सच को पुख्ता करने के लिए सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया. आजतक के पास आरोपी संजय रॉय की पूछताछ की डिटेल है जिसमें उसने एक एक मिनट का ब्योरा दिया है. देखें आज सुबह.