गुजरता के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार को मुंबई के रहने वाले इस्लामिक उपदेशक मौलाना सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया. मुंबई पुलिस ने मौलाना और दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(सी), 505(2), 188 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है. मुफ्ती समर्थकों ने घाटकोपर थाने में बवाल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उन पर केस दर्ज किया है. देखें ये एपिसोड.
Days after a speech he made in Gujarat's Junagadh was circulated online, Islamic preacher Mufti Salman Azhari was arrested in Mumbai as an accused in a hate speech case. Mufti's supporters stage protest outside Thane. Watch this video.