कोलकाता कांड पर इंसाफ की लड़ाई अब सड़क पर लड़ी जा रही है. आज बीजेपी और टीएमसी फिर आमने-सामने हैं. बीजेपी की महिला मोर्चा और राज्य महिला आयोग के दफ्तर को घेरेगी. तो टीएमसी का छात्र मोर्चा कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर जवाब देगा. देखें 'आज सुबह'.