ओडिशा: सुबर्णरेखा और जलाका नदी में आई बाढ़ से बालासोर में हालात गंभीर, 100 गांव हुए जलमग्न

प्रशासन ने बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर स्थापित किए हैं. सोमवार शाम तक 2,916 लोगों को सुरक्षित निकालकर 17 राहत शिविरों में पहुंचाया गया. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

Advertisement
बाढ़ की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं बाढ़ की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं

अजय कुमार नाथ

  • बालासोर,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

 ओडिशा के बालासोर जिले में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर हो गए हैं. जिले के उत्तरी इलाकों के लगभग 100 गांवों में पानी भर गया है, जिससे गांवों की सड़कें और खेत पूरी तरह डूब गए हैं. प्रशासन ने बताया कि यह बाढ़ मुख्य रूप से सुबर्णरेखा और जलाका नदियों के उफान के कारण आई है.

भोगराई, बालीआपाल, जलेश्वर और बसता ब्लॉक में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. लगातार भारी बारिश और झारखंड से पानी छोड़े जाने के कारण सुबर्णरेखा नदी में जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे इन इलाकों में पानी भर गया है.

Advertisement

बाढ़ से हालात गंभीर

इसके अलावा जलका नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर या उसके आसपास बना हुआ है. इसका असर बसता और बालासोर सदर ब्लॉक के कुछ गांवों में देखा गया है. अधिकारी के अनुसार, सुबर्णरेखा और जलाका नदियों का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन राजघाट और माथानी जैसे इलाकों में जलस्तर अब भी खतरे के निशान के ऊपर या उसके बहुत करीब है. यह स्थिति पिछले तीन दिनों से बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाढ़ का कहर: भारी बारिश से अफरा-तफरी, देखें बाढ़ प्रभाव‍ित जिलों का सेटेलाइट डेटा

बालासोर के कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित इलाकों जैसे बसता, जलेश्वर, बालीपाल और भोगराई का दौरा किया और हालात की समीक्षा की है. जिले के एडीएम सुधाकर नायक ने बताया गया कि अब तक 7 ब्लॉकों के 46 ग्राम पंचायतों और वार्डों में बाढ़ का असर देखा गया है.

Advertisement

प्रशासन ने लगाए राहत शिविर

बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है. सोमवार शाम तक कुल 2,916 लोगों को सुरक्षित निकालकर 17 राहत शिविरों में पहुंचाया गया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ज़रूरी सेवाएं और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement