ओडिशा के पुरी ज़िले के डेलंग थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक 11 साल के बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 15 अप्रैल से लापता आशीर्वाद साहू का शव सोमवार को उसके चाचा के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ. शव क्षत-विक्षत हालत में मिला और प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ पाया गया. इस हत्याकांड से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं.
जानकारी के अनुसार आशीर्वाद साहू कक्षा 6 का छात्र था. 15 अप्रैल की शाम वह अपनी 8 वर्षीय बहन को ट्यूशन से लेकर घर लौटा था. करीब 6 बजे वह घर पहुंचा, लेकिन जब उसकी मां ने 6:15 बजे उसे खोजा, तो वह घर से गायब था. जिसके बाद परिवार ने उसकी हर तरफ तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. आखिरकार परिजनों ने डेलंग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: खून से लथपथ लाश, गले-पेट पर चाकू के निशान, पत्नी-बेटी पर शक... कर्नाटक के पूर्व DGP मर्डर केस में बड़े खुलासे
शिकायत के बाद तलाश में जुटी पुलिस को भी 5 दिन तक बच्चा नहीं मिला. जिससे नाराज़ परिजन और ग्रामीणों ने 20 अप्रैल को डेलंग पुलिस चौकी के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क भी जाम कर दिया. साथ ही टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी भी की गई. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है.
शुरुआती जांच में बच्चे के चाचा सोमनाथ साहू पर शक गया. जिसके बाद पुलिस ने सोमनाथ साहू को हिरासत में लिया. लेकिन ठोस सबूत न मिलने के कारण बाद में छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस उन पर लगातार नजर रखी हुई थी. इसी बीच पुलिस ने रविवार रात सोमनाथ को टांगी चांदपुर इलाके के एक ढाबे से दोबारा गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: सीलमपुर मर्डर केस: 'लेडी डॉन' जिकरा सहित 9 लोग गिरफ्तार, सामने आई कुणाल की हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में सोमनाथ ने जुर्म कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने आशीर्वाद का शव आरोपी के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया. शव की हालत देखकर पुलिस और गांव वाले दोनों सन्न रह गए. क्योंकि बच्चे का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था और शरीर पर कई चोटों के निशान थे. पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश या मानसिक विकृति के चलते की गई है. हालांकि अभी तक किसी भी वजह की पुष्टि नहीं की गई है. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है. जल्द ही पुलिस हत्याकांड के वजहों के बारे में खुलासा कर देगी.
अजय कुमार नाथ