कौन है मिस्ट्री गर्ल अलका? जिसे बताया जा रहा सोनम की 'सच्ची सहेली', नार्को टेस्ट की मांग तेज; राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़

Who is the mystery girl Alka: राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि अलका, सोनम की बेहद करीबी दोस्त है. हमें शक है कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है. पुलिस को उसकी गहन जांच करनी चाहिए. परिवार ने यह भी मांग की है कि सोनम का नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके. 

Advertisement
अलका को सोनम रघुवंशी की खास दोस्त बताया जा रहा है. अलका को सोनम रघुवंशी की खास दोस्त बताया जा रहा है.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. इस सनसनीखेज मामले में अब एक रहस्यमयी लड़की 'अलका' की एंट्री ने जांच को और उलझा दिया है. अलका को मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की करीबी दोस्त बताया जा रहा है. राजा के परिवार ने अलका की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए आशंका जताई है कि वह हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है. 

Advertisement

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, ''अलका, सोनम की बेहद करीबी दोस्त है. हमें शक है कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है. पुलिस को उसकी गहन जांच करनी चाहिए.'' परिवार ने यह भी मांग की है कि सोनम का नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके. 

विपिन ने कहा, ''सोनम के साथ अलका का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था.'' हालांकि, मेघालय पुलिस ने अभी तक अलका की भूमिका को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच टीम (SIT) इस नए सुराग की पड़ताल में जुटी है. अलका की एंट्री ने इस हत्याकांड की गुत्थी को और जटिल कर दिया है. अब यह देखना बाकी है कि जांच में अलका की भूमिका के बारे में क्या खुलासा होता है क्या वह सिर्फ सोनम की दोस्त है या हत्याकांड की साजिश में उसका कोई बड़ा राज छिपा है?

Advertisement

राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य सह-आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. 

2 जून को सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा का क्षत-विक्षत शव मिला था और 9 जून को सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर किया था. परिवार की मांग है कि सोनम का नार्को टेस्ट कर इस मामले की तह तक जाया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement