10th Class Exam 2024: मैथ्स के एग्जाम से बचने के लिए छात्र ने रची ऐसी कहानी, कि दो राज्यों की पुलिस हो गई चक्करघिन्नी

UP Board 10वीं क्लास के छात्र ने गणित की परीक्षा से बचने के लिए ऐसी कहानी रच दी कि दो राज्यों की पुलिस हैरान हो गई. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस 15 साल के छात्र की वजह से चक्करघिन्नी रही. 

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

हेमंत शर्मा

  • ग्वालियर ,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

परीक्षा शब्द सुनते ही हर व्यक्ति के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगती हैं. यह परीक्षा चाहे किसी नौकरी के लिए हो या किसी कसौटी के लिए हो, हर हाल में परीक्षा तो परीक्षा ही होती है. परीक्षा का सबसे ज्यादा डर बच्चों में देखने को मिलता है. कभी-कभी यह डर इतना बढ़ जाता है कि बच्चे इसका सामना करने से बचने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. 

Advertisement

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश ग्वालियर में सामने आया है, जहां 10वीं के छात्र ने गणित की परीक्षा से बचने के लिए ऐसी कहानी रच दी कि दो राज्यों की पुलिस हैरान हो गई. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस 15 साल के छात्र की वजह से चक्करघिन्नी रही. 

अपहरण की झूठी कहानी सुनाई 

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम सोमवार को सामने आया, जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों को 15 साल के एक बच्चे ने यह बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और वह बड़ी मुश्किल से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर आया है. अपहरण की बात सुनते ही आरपीएफ जवानों के कान खड़े हो गए. इसकी सूचना तुरंत पड़ाव थाना पुलिस को दी गई. 

पुलिस जुट गई थी कार सवार बदमाशों को खोजने
पड़ाव थाना पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने जब 15 साल के बच्चे से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली, तो उसने बताया कि कि उसे कार सवार कुछ बदमाश अपहरण करके लेकर आए हैं. पुलिस उस वक्त और परेशान हो गई, जब बच्चे ने बताया कि कार में तीन-चार बच्चे और भी थे, जिन्हें बदमाश अपहरण करके लाए हैं. 

Advertisement

पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई भी सुराग 

पुलिस ने जब पूछा कि वह बदमाशों के चंगुल से कैसे बच गया, तो बच्चे ने बताया कि बदमाश कार रोककर रेलवे स्टेशन के पास चाय पीने लगे थे और यही मौका देखकर वह कार से निकल भागा. पुलिस ने बच्चे द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर तफ्तीश की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी ऐसा सुराग नहीं लगा जो इस घटना की पुष्टि कर पाता. 

बच्चे की कहानी में मिला गोलमाल

इसके बाद पुलिस समझ गई कि बच्चे की कहानी में कोई गोलमाल जरूर है. पुलिस ने बच्चे को तसल्ली से पूछा कि आखिर असली कहानी क्या है? तो बच्चे ने पुलिस को सारी हकीकत बयां कर दी. 15 साल के बच्चे ने बताया कि वह कक्षा 10वीं का छात्र है और आज उसका गणित का पेपर है, उसे गणित विषय से बहुत डर लगता है और इस वजह से वह पेपर नहीं देना चाहता था और यही वजह रही कि वह पेपर देने की बजाय ट्रेन में बैठकर ग्वालियर आ गया. 

इटावा से आ पहुंचा ग्वालियर 

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उदी इलाके के रहने वाले 10वीं के छात्र ने बताया कि वह परिजनों की डांट नहीं खाना चाहता था, इसलिए उसने यह अपहरण की पूरी झूठी कहानी तैयार कर ली एल. पड़ाव थाना पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना इटावा पुलिस को दी और इटावा पुलिस को सूचना मिलते ही छात्र के परिजन और इटावा पुलिस ग्वालियर पहुंच गए. यहां इटावा पुलिस के सामने पड़ाव थाना पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement