सहेली का दावा, अफेयरबाजी में पड़ने वाली लड़की नहीं थी सोनम; सहकर्मी राहुल ने कहा- उसे दीदी बोलता था राज कुशवाह

Sonam Raghuvanshi Latest News: शिवानी ने बताया कि सोनम ऐसी लड़की नहीं थी, जो अफेयर में पड़ती. उसका पूरा ध्यान अपने पिता और भाई के प्लाईवुड के कारोबार पर रहता था. शिवानी के मुताबिक, सोनम अपनी पर्सनल लाइफ की हर बात उससे शेयर करती थी, लेकिन उसने कभी राज कुशवाह या किसी अन्य के साथ अफेयर की बात नहीं बताई.

Advertisement
शिवानी, सोनम और राहुल. शिवानी, सोनम और राहुल.

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर ,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

मेघालय में मारे गए इंदौर के राजा हत्याकांड में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. 'आजतक' के कैमरे पर सोनम की करीबी दोस्त शिवानी और राज कुशवाह के सहकर्मी राहुल ने एक्सक्लूसिव बातचीत में चौंकाने वाली जानकारियां दीं, जो इस मामले को और उलझा रही हैं.

दरअसल, शिवानी ने बताया कि सोनम ऐसी लड़की नहीं थी, जो अफेयर में पड़ती. उसका पूरा ध्यान अपने पिता और भाई के प्लाईवुड के कारोबार पर रहता था. शिवानी के मुताबिक, सोनम अपनी पर्सनल लाइफ की हर बात उससे शेयर करती थी, लेकिन उसने कभी राज कुशवाह या किसी अन्य के साथ अफेयर की बात नहीं बताई. शिवानी ने कहा, "पढ़ाई में सोनम औसत थी, लेकिन वह बिजनेस माइंडेड थी और परिवार के व्यापार को आगे बढ़ाने में रुचि रखती थी."

Advertisement

'सोनम को दीदी बोलता था राज'
वहीं, राज कुशवाह के सहकर्मी राहुल ने राज और सोनम के बीच अफेयर की बात को सिरे से खारिज किया. राहुल ने कहा, "राज सोनम को दीदी बोलता था, फिर अफेयर कैसे हो सकता है?" उन्होंने बताया कि राज बेहद मेहनती था और देर तक फैक्ट्री में रुककर काम करता था, ताकि प्रोडक्शन न रुके. 

राहुल के अनुसार, सोनम का परिवार राज को बेटे जैसा मानता था और हाल ही में उसकी पढ़ाई के लिए कोचिंग का खर्च भी उठा रहा था. राहुल ने सवाल उठाया, "ऐसे में राज ऐसा क्यों करेगा? लगता है, सीबीआई जांच से ही सच सामने आएगा."

मामले में बढ़ती उलझन
सोनम की दोस्त और राज के सहकर्मी के इन बयानों ने पुलिस की जांच को नई दिशा दी है. एक तरफ राजा के भाई विपिन रघुवंशी के गंभीर आरोप हैं, तो दूसरी तरफ सोनम और राज के करीबियों के बयान मामले को और पेचीदा बना रहे हैं. 
 
बता दें कि मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने 'आजतक' से खास बातचीत में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. विपिन ने दावा किया कि सोनम ने शादी से पहले ही अपनी मां को चेतावनी दी थी कि अगर यह शादी हुई तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.

Advertisement

विपिन के अनुसार, सोनम की मां को उसकी अफेयर की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया. विपिन ने मांग की है कि सोनम की मां से भी पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सोनम के पिता को इसकी जानकारी होती, तो वे राज कुशवाह को नौकरी से निकाल देते, इसलिए ही सोनम की मां ने सारी बातें छिपाईं.

पुलिस अब इन सभी दावों की गहराई से जांच कर रही है और सीबीआई जांच की मांग भी जोर पकड़ रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement