MP के शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 5 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
शहडोल में पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत शहडोल में पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत

रावेंद्र शुक्ला

  • शहडोल,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बाणसागर थाने के अंतर्गत एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक पिकअप पलट गई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...

दरअसल, सीधी जिले के मड़वास से बैगा परिवार की बारात शहडोल जिले के करौंदिया गांव में आई थी. विवाह कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद पिकअप में सवार हो बाराती वापस जा रहे थे. जब पिकअप गड़ा करौंदिया मार्ग पर पहुंची, तभी पिकअप के सामने एक बाइक सवार आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.

यह भी पढ़ें: Bihar: मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर 3 कारों की टक्कर, बेगूसराय के नामी डॉक्टर की मौत, डैशकैम में कैद एक्सीडेंट

पिकअप पलटते ही 5 बारातियों की दबकर मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. संबंधित थाने की पुलिस ने बताया कि शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें 5 लोगों की दबकर मौत हो गई. बारात सीधी जिले से शहडोल आई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement