'राजा रघुवंशी को सोनम और राज ने हवस पूरी करने के लिए मारा', शिलांग जाने से पहले बड़े भाई का दावा

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी मुख्य गवाह के तौर पर गवाही देंगे. शिलांग रवाना होने से पहले विपिन ने दावा किया कि राजा की हत्या सोनम और राज कुशवाहा ने हवस के लिए की थी. उन्होंने कहा कि वह अपने भाई को न्याय दिलाने और सभी पाँचों आरोपियों को कठोर सज़ा दिलवाने के लिए अंत तक लड़ेंगे.

Advertisement
शिलांग में विपिन रघुवंशी की गवाही होने जा रही है. (File Photo: ITG) शिलांग में विपिन रघुवंशी की गवाही होने जा रही है. (File Photo: ITG)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी की गवाही होने जा रही है. गवाही के लिए विपिन रविवार को शिलांग रवाना हो गए. रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया कि राजा की हत्या सोनम और राज कुशवाहा ने हवस के लिए की थी.

विपिन ने कहा कि वह अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे और जब तक सोनम सहित सभी पांचों आरोपी कठोर सजा नहीं पाएंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

Advertisement

राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस पहले ही सोनम और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है. अब केस की सुनवाई शिलांग कोर्ट में चल रही है, जहां अगले चरण में राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी की गवाही होगी.

हवस की वजह से रची गई साजिशन हत्या
विपिन ने कहा कि उनके भाई की मौत किसी विवाद या आपसी रंजिश का परिणाम नहीं थी, बल्कि यह 'हवस की वजह से रची गई साजिशन हत्या थी'. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे कई सबूत हैं जो अदालत में सच्चाई को उजागर करेंगे. 

इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी
रघुवंशी परिवार का कहना है कि पिछले कई महीनों से वे लगातार न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विपिन ने कहा, 'जब तक राजा को इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक हमारा परिवार चैन से नहीं रहेगा. हमें विश्वास है कि अदालत सच्चाई को पहचान लेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी.'

Advertisement

23 मई को हनीमून के दौरान हुई थी हत्या
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या 23 मई को उनके हनीमून के दौरान शिलांग में हुई थी. यह घटना सामने तब आई जब राजा का शव दो जून को बरामद किया गया. शव मिलने के बाद से ही राजा के साथ गई सोनम लापता थी. व्यापक तलाश के बाद, मेघालय पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश (यूपी) से ट्रेस किया और गिरफ्तार किया.

जांच और पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सोनम ने राजा की हत्या को अंजाम देने के बाद सीधे शिलांग से इंदौर आकर कुछ दिनों तक रुकी थी. बाद में मेघालय पुलिस ने अन्य संदिग्धों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में साफ हुआ कि इस हत्या की साजिश में सोनम और अन्य आरोपी शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement