मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने इंदौर के गोविंद नगर खरचा इलाके की संकरी गली में बने सोनम रघुवंशी के तीन मंजिला मायके को सन्नाटे में डुबो दिया है. कुछ ही दिन पहले मेहमानों के जश्न से गुलजार यह घर अब सोनम की गिरफ्तारी के बाद बंद पड़ा है. सोनम पर अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में नृशंस हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इस मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया और देशभर का ध्यान खींचा है.
सोनम के लंबे समय से पड़ोसी विनोद श्रीवास्तव ने कहा, ''राजा के साथ बहुत बुरा हुआ. इस हत्या ने हमारे इलाके का नाम खराब किया है. सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करे.''
श्रीवास्तव ने बताया, सोनम को बचपन से जानते हैं. वह एक आम लड़की लगती थी. कौन जानता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है? एक अन्य पड़ोसी विकास शुक्ला ने कहा कि सोनम उनके घर बकाया वसूलने आती थी और 'थोड़ी घमंडी' लगती थी. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह हत्या में शामिल हो सकती है. अगर ये दोषी हैं, तो इन्हें फांसी पर लटकाना चाहिए. इलाके में आरोपियों के खिलाफ व्यापक गुस्सा है.
सोनम का परिवार और कारोबार
सोनम का परिवार सजावटी लेमिनेट (सनमीका) शीट का कारोबार करता है, जबकि राजा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में था. पुलिस के अनुसार, 12वीं पास राज कुशवाह पिछले तीन साल से सोनम के परिवार की फर्म में काम करता था, जिस दौरान उनकी सोनम से नजदीकियां बढ़ीं. श्रीवास्तव ने बताया कि सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने वर्षों के संघर्ष के बाद तमाम व्यवसायों से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की. कुछ साल पहले उन्होंने अपने साधारण घर को भव्य तीन मंजिला मकान में बदला. देखें Sonam के पिता का घर...
हत्याकांड और साजिश का खुलासा
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया कि 11 मई को शादी के बाद सोनम और राजा 23 मई को मेघालय में हनीमून पर गए थे. सोनम ने कामाख्या मंदिर के दर्शन और ट्रेकिंग के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान जंगल में ले जाकर हत्यारों को लोकेशन दी. राजा का शव 2 जून को सोहरा के एक झरने के पास खाई में मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोटें थीं. पुलिस को खून से सना धारदार हथियार, 42 सीसीटीवी फुटेज और सोनम का रेनकोट मिला. सोनम ने 8 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया, जबकि राज कुशवाह और तीनों किलर्स को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.
मेघालय पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) इस सनसनीखेज मामले की गहन जांच कर रही है. डीआईजी डेविस एन आर मार्क ने बताया कि सोनम और राज ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल की, लेकिन एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं.
aajtak.in