'सोनम को दीदी बोलता था राज, राखी भी बंधवाने आता था...', दोस्त राहुल का बड़ा दावा

राज कुशवाहा के साथ काम करने वाले साथी राहुल ने एक बड़ा खुलासा किया. राहुल ने कहा कि राज सोनम को दीदी कहता था. वो उसे बड़े सम्मान से देखता था. अफेयर की बात सुनकर तो मैं हैरान रह गया. राहुल के मुताबिक राज कुशवाहा बेहद मेहनती लड़का था. वह अक्सर फैक्ट्री में देर रात तक रुकता था ताकि काम में कोई रुकावट न आए.

Advertisement
राज का दोस्त राहुल राज का दोस्त राहुल

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर ,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

इंदौर की सोनम रघुवंशी को प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस केस में अब एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं. वहीं अब राज के सहकर्मी और सोनम की खास दोस्त ने इस पूरे मामले को एक अलग दिशा में मोड़ दिया है.

राहुल का दावा, अफेयर कैसे होगा

Advertisement

आजतक से बातचीत में राज कुशवाहा के साथ काम करने वाले साथी राहुल ने एक बड़ा खुलासा किया. राहुल ने कहा कि राज सोनम को दीदी कहता था. वो उसे बड़े सम्मान से देखता था. अफेयर की बात सुनकर तो मैं हैरान रह गया. राहुल के मुताबिक राज कुशवाहा बेहद मेहनती लड़का था. वह अक्सर फैक्ट्री में देर रात तक रुकता था ताकि काम में कोई रुकावट न आए. राज का ध्यान हमेशा काम में रहता था. वो सीधा-साधा लड़का था. नशा नहीं करता था, न ही बेवजह किसी से उलझता था. उसे देखकर कभी नहीं लगा कि वो किसी के साथ अफेयर कर रहा है या कुछ गलत कर सकता है.

सोनम का परिवार बेटे जैसा मानता था राज को

राहुल ने एक और अहम बात बताई. उन्होंने कहा कि सोनम के परिवार से राज का व्यवहार काफी अपनापन भरा था. मैं खुद देख चुका हूं कि सोनम की मां और भाई राज को बेटे की तरह मानते थे. वो उसकी पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे. सोनम के कहने पर ही उसके लिए कोचिंग लगवाई गई थी. इतना ही नहीं, राहुल का यह भी कहना है कि अगर सीबीआई जांच हो, तो सच्चाई बिल्कुल साफ हो जाएगी. इतना सब होते हुए राज ऐसा करेगा, ये बात मेरे गले नहीं उतरती. मुझे लगता है ये मामला बहुत बड़ा है और पुलिस की सीमित जांच से नहीं सुलझेगा. इसमें CBI की जांच जरूरी है.

Advertisement

वो अफेयरबाजh में पड़ने वाली लड़की नहीं थी

सोनम की बचपन की दोस्त शिवानी भी आजतक से बातचीत में कई चौंकाने वाली बातें कहती है. वह कहती है कि मैं सोनम की सबसे करीबी दोस्त रही हूं. हम रोज बात करते थे. वो मुझसे अपनी सारी बातें शेयर करती थी. अगर उसका किसी से अफेयर होता, तो क्या मैं नहीं जानती? शिवानी ने बताया कि सोनम पूरी तरह अपने पापा और भैया के बिजनेस में लगी रहती थी. वो पढ़ाई में बहुत तेज़ नहीं थी लेकिन दिमाग बिजनेस वाला था. उसके पापा के ज्वैलरी बिजनेस को वो संभालना चाहती थी. उसने मुझसे कहा था कि वह अपने परिवार को नई ऊँचाई तक ले जाना चाहती है. शिवानी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो बातें सोनम के बारे में कही जा रही हैं, वो पूरी तरह निराधार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement