'संगठन सृजन अभियान' के लिए भोपाल आए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और ऑपरेशन सिन्दूर के बाद हुए सीजफायर में पीएम मोदी पर सरेंडर करने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा, "आपको वह समय याद होगा जब कोई फोन नहीं आया था, बल्कि 7th फ्लीट आई थी, लेकिन इंदिरा जी ने कहा था, 'मुझे जो करना है, मैं करूंगी.' यही फर्क है. इनका चरित्र ऐसा है. आजादी के समय से इनकी सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत रही है. जरा-सा दबाव पड़ता है, तो ये लोग 'सरेंडर' कर देते हैं. कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं करती. गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जैसे लोग सरेंडर करने वाले नहीं, बल्कि सुपरपावर से लड़ने वाले लोग थे."
आगे राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी और आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह जान गया हूं. इन्हें थोड़ा सा धक्का मारो, तो डरकर भाग जाते हैं. उधर से ट्रंप ने फोन किया और इशारा किया कि 'मोदी जी, आप क्या कर रहे हैं?' नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के इशारे पर 'हुजूर' कहकर उनका पालन किया."
रवीश पाल सिंह