पन्ना की खदान से रातोंरात चमकी 6 मजदूरों की किस्मत, मिला 30 लाख का हीरा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना की जरुआपुर के एक खेत में पट्टा जारी करवाकर 20 दिन पहले खुदाई शुरू की गई थी. इस खदान को 6 लोगों ने मिलकर लीज पर लिया था. अब इसमें 6.29 कैरेट का जेम क्वालिटी का हीरा मिला है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

Advertisement
कार्यालय पहुंचकर हीरा दिखाते सुनील कुमार. कार्यालय पहुंचकर हीरा दिखाते सुनील कुमार.

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • करीब 30 लाख बताई जा रही हीरे की अनुमानित कीमत
  • छह लोगों ने मिलकर लीज पर ली थी खदान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना में जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम जारुआपुर में एक खेतिहर मजदूर सुनील कुमार को उज्जवल किस्म का 6.29 कैरेट का हीरा मिला है. इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने और बंद पड़े काम के चलते सुनील ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था.

Advertisement

लीज पर ली गई खदान में खुदाई के दौरान उज्जवल किस्म का हीरा मिला, जिसे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है. हीरा मिलने से सुनील और उसके 5 साथियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सुनील कुमार ने कहा कि आज बेहद खुशी हुई है कि मुझे हीरा मिला है.

सुनील ने कहा कि हम 6 लोग इस हीरे में पार्टनर हैं. सभी के घर की आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से वह बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर चिंतित थे. उन्होंने खदान ली और भगवान ने उनकी सुन ली.

वहीं हीरा कार्यालय पन्ना के अनुपम सिंह का कहना है कि आज 6.29 कैरेट का हीरा कार्यालय में जमा किया गया है, जिसे आगे आने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा. 12% रॉयल्टी काटकर शेष हीरे की राशि मजदूर को दे दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement