इंदौर से भोपाल आते समय चलती कार में महिला AIG की मौत, कोरोना के बाद से रहती थीं बीमार

MP News: कोरोना से तो जंग तो प्रतिभा त्रिपाठी ने जीत ली लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से वह लगातार जूझ रही थीं. उनको हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी और स्वास्थ भी लगातार खराब रहता था. 

Advertisement
 AIG प्रतिभा त्रिपाठी. (फाइल फोटा) AIG प्रतिभा त्रिपाठी. (फाइल फोटा)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल में पदस्थ सहायक महानिरीक्षक AIG प्रतिभा त्रिपाठी का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. यह घटना तब हुई जब प्रतिभा त्रिपाठी डॉक्टरी चेकअप के बाद इंदौर से भोपाल वापस आ रही थीं. 

दरअसल, वर्तमान में भोपाल में महिला सेल में पदस्थ AIG प्रतिभा त्रिपाठी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्हें साल 2020 में कोविड की पहली लहर में कोरोना संक्रमण हुआ था. कोरोना से तो जंग तो प्रतिभा त्रिपाठी ने जीत ली लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से वह लगातार जूझ रही थीं. उनको हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी और स्वास्थ भी लगातार खराब रहता था. 

Advertisement

इसी बीच प्रतिभा ने बच्चे को जन्म दिया था. शनिवार को उन्हें फिर तबीयत असहज महसूस होने के बाद इंदौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरी चेकअप हुआ. जब वो अपने पति और बच्चे के साथ इंदौर से वापस भोपाल लौट रही थीं तो सोनकच्छ के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके पति उन्हें तुरंत ही नज़दीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला पुलिस अधिकारी की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट को बताया जा रहा है. 

कार्डियक अरेस्ट क्या है?

जब इंसान के दिल की धड़कन रुक जाती है और यह शरीर के बाकी हिस्सों तक खून की आपूर्ति नहीं कर पाता है, उस स्थिति को कार्डियक अरेस्ट कहा जाता है.   

कार्डियक अरेस्ट आने पर क्या होता है?
 
जब किसी इंसान को कार्डियक अरेस्ट आता है तो वह मिनटों में ही बेसुध या बेहोश हो जाता है. चिंता की बात है कि अगर इसमें तुरंत इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत तक हो जाती है.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement