चुनाव बाद रेत या पत्थर के ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं पकड़े जाएंगे, MP सरकार के मंत्री का विवादित बयान

MP News: डॉ मोहन यादव कैबिनेट में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि चुनाव बाद कर ऐसी व्यवस्था कर दूंगा कि अगर कोई ट्रैक्टर पकड़े तो सीधे मुझे फोन कर देना. मैं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जरूर हूं, लेकिन आपके लिए सरपंच हूं.

Advertisement
करह धाम में गुर्जर समाज को संबोधित करते मंत्री एदल सिंह कंषाना. करह धाम में गुर्जर समाज को संबोधित करते मंत्री एदल सिंह कंषाना.

दुष्यंत सिंह सिकरवार

  • मुरैना ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

मुरैना में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के एक बयान से खलबली मच गई. सूबे की मोहन यादव कैबिनेट के मंत्री ने रेत और पत्थर माफिया को संरक्षण देने वाला बयान दिया है. मंत्री ने अवैध रेत खनन को सही काम बताया है. 

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा पटिया वाले (करह धाम) पर गुर्जर समाज से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते समय कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा, ''मुझे पता हमारा समाज (गुर्जर समाज ) के लोग रेत और पत्थर का काम कर रहे हैं. यह काम कोई गलत नहीं है. गारंटी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव बाद कोई भी रेत या पत्थर का ट्रैक्टर नहीं पकड़ा जाएगा. 
 
मंत्री कंषाना ने आगे कहा, चुनाव बाद कर ऐसी व्यवस्था कर दूंगा कि अगर कोई ट्रैक्टर पकड़े तो सीधे मुझे फ़ोन कर देना. मैं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जरूर हूं, लेकिन आपके लिए सरपंच हूं.
 
अगर रेत और पत्थर का काम नहीं करेंगे तो हमारे लड़के गलत काम करेंगे. गलत काम मतलब चोरी-चकारी. जिससे समाज की बदनामी होगी.'' देखें Video:- 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement