मोहन यादव ने उत्तराखंड के CM से की बात... ऋषिकेश में MP का सॉफ्टवेयर इंजीनियर लापता; परिवार ने लगाई थी मदद की गुहार

Software Engineer Missing in Rishikesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से बात कर निवाड़ी जिले के हेमंत सोनी का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. इंजीनियर हेमंत ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरने के बाद लापता हो गया था.

Advertisement
CM मोहन यादव ने उत्तराखंड CM धामी से की बात.(File Photo) CM मोहन यादव ने उत्तराखंड CM धामी से की बात.(File Photo)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की है और निवाड़ी जिले के हेमंत सोनी का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, जो ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरने के बाद लापता हो गए थे.

दरअसल, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी (30) अपने दोस्त अक्षय सेठ और एक चचेरे भाई के साथ ऋषिकेश गए थे और कथित तौर पर 16 अक्टूबर को बजरंग सेतु पुल से गिर गए थे. वह कथित तौर पर 16 अक्टूबर को लक्ष्मण झूला के पास स्थित बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिर गए थे. 

Advertisement

हेमंत के चचेरे भाई अमित सोनी ने बताया कि पुल निर्माणाधीन था और वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. हेमंत को एक फोन आया और वह बात करते हुए आगे गए, तभी अचानक उनके गिरने की आवाज सुनाई दी. 

CM की अपील और परिवार की गुहार
घटना के बाद से ही बचाव दल और स्थानीय पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन नदी की तेज़ धाराएं इस प्रयास में बाधा डाल रही हैं. लापता व्यक्ति के परिवार और स्थानीय विधायक द्वारा मदद की अपील के बाद CM यादव ने धामी से फोन पर बात की. उन्होंने एनडीआरएफ (NDRF) और बचाव एजेंसियों द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 

हेमंत के चाचा भरत सोनी ने एक भावुक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारा भतीजा सुरक्षित घर लौट आए. वह हमारे घर का इकलौता चिराग है. चाहे सरकार हेलीकॉप्टर से खोज करे या एनडीआरएफ से, हम चाहते हैं कि वह मिल जाए."  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement