MP के रायसेन से लापता निकिता लोधी पंजाब में मिली, हार्वेस्टर चलाने वाले बॉयफ्रेंड से रचा लिया ब्याह

Nikita Lodhi missing Case: 8 दिन से लापता निकिता को मध्य प्रदेश पुलिस ने पंजाब से दस्तयाब किया है. वह हारवेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागकर शादी कर चुकी थी.

Advertisement
18 अगस्त से लापता थी निकिता लोधी.(Photo: Screengrab) 18 अगस्त से लापता थी निकिता लोधी.(Photo: Screengrab)

राजेश रजक

  • रायसेन,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

मध्य प्रदेश इन दिनों युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने की घटनाओं से हलाकान है. कटनी की अर्चना तिवारी के नेपाल बॉर्डर से मिलने के बाद अब रायसेन जिले की निकिता लोधी संगरूर (पंजाब) से बरामद हुई है. वह हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागकर शादी कर चुकी है.

रायसेन के गैरतगंज के टेकापार निवासी निकिता लोधी 18 अगस्त से लापता थी. परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. निकिता 8 दिन से लापता थी और परिजन उसे तलाश रहे थे. 

Advertisement

वह 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. परिजनों ने रिश्तेदारों सहित हर जगह तलाश की, फिर गैरतगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने 19 अगस्त को गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की. 8 दिन बीतने पर परिजन परेशान थे.

उन्होंने भोपाल, रायसेन और आसपास तलाश की. परिजनों ने डीजीपी और सीएम मोहन यादव से गुहार लगाई ताकि पुलिस अर्चना तिवारी की तरह निकिता को भी गंभीरता से ढूंढे. पुलिस ने CCTV फुटेज और CDR खंगालना शुरू किया. 

पुलिस ने निकिता की लोकेशन कभी पंजाब, कभी तेलंगाना के हैदराबाद में बताई, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई. मध्य प्रदेश के बाहर उनका कोई संपर्क नहीं था. इसके बाद पुलिस को पंजाब के संगरूर में निकिता की लोकेशन मिली और गुरुवार शाम उसे वहां से बरामद किया गया. 

Advertisement

रायसेन एसपी पंकज पांडे ने बताया, निकिता हार्वेस्टर चलाने वाले युवक के साथ भागी थी. दोनों ने पंजाब में मंदिर में शादी कर ली थी. दोनों ने पंजाब पुलिस से प्रोटेक्शन के लिए आवेदन दिया था. रायसेन पुलिस निकिता को लेकर रायसेन लौट रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement