MP के मंत्री विजय शाह का तीसरा माफीनामा, बोले- ये भाषाई भूल थी, मैं बहन सोफिया और देश से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं

विवादित बयान वायरल होने के बाद मंत्री विजय शाह ने सबसे पहले aajtak से बातचीत में माफी मांगी थी. इसके बाद थाने में एफआईआर की कार्रवाई के दौरान दूसरा माफीनामा वीडियो अपलोड किया. अब तीसरी बार उन्होंने क्षमा मांगी. 

Advertisement
मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी. मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर तीसरी बार माफी मांगी है. सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने यह मांफी मांगी. 

जनजातीय कार्य मंत्री शाह ने माफीनामे में कहा, ''जय हिन्द, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है.

Advertisement

मेरे कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था, मैं भूलवश अपने कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.''

विवादित बयान वायरल होने के बाद शाह ने सबसे पहले aajtak से बातचीत में माफी मांगी थी. इसके बाद थाने में एफआईआर की कार्रवाई के दौरान दूसरा माफीनामा वीडियो अपलोड किया. अब तीसरी बार उन्होंने क्षमा मांगी. 

इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी गठित की है, जो 28 मई तक अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement