खून से सना हथियार, टूरिस्ट गाइड के सामने हिंदी बोलते 3 लोग... पुलिस को सोनम पर ऐसे मिली लीड

सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. राज कुशवाह सोनम से पांच साल छोटा और वह उसके पिता की इंदौर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था, जहां दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इस साजिश को अंजाम देने के लिए राज कुशवाह ने तीन सुपारी किलर्स को हायर किया. 

Advertisement
मेघालय की वादियों में सोनम ने ही कराया पति का मर्डर. मेघालय की वादियों में सोनम ने ही कराया पति का मर्डर.

aajtak.in

  • इंदौर/शिलांग,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी को मेघालय पुलिस ने दो अहम सुरागों खून से सने एक नए 'डाव' ( छोटी कुल्हाड़ी) और टूरिस्ट गाइड के बयान के आधार पर सुलझा लिया है. गाइड ने बताया कि राजा और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ तीन 'हिंदी बोलने वाले शख्स' दिखे थे. इस हत्याकांड में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. राज कुशवाह सोनम से पांच साल छोटा और वह उसके पिता की इंदौर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था, जहां दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इस साजिश को अंजाम देने के लिए राज कुशवाह ने तीन सुपारी किलर्स को हायर किया. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 23 मई की दोपहर मास्टरमाइंड राज कुशवाह की योजना के तहत आकाश, आनंद और विशाल ने मेघालय की वादियों में पहले राजा से किसी बहाने बातचीत शुरू की और फिर मौका देख पीछे से हमला बोल दिया. सिर्फ हत्या के लिए ही खरीदे गए एक नए 'डाव' से वार करने के बाद राजा को अधमरी हालत में वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में फेंक दिया. कुछ देर पहले ही सोनम ने अपनी सास से फोन पर बात की थी, ताकि संदेह न हो. इसके बाद सभी आरोपी और सोनम अपने अपने मंजिल की ओर निकल गए.

Advertisement

उधर, हनीमून कपल के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज होने पर मेघालय पुलिस ने जांच तेज की. 2 जून को राजा का सड़ा-गला शव खाई में मिला, जिसके पास एक महिला की सफेद टी-शर्ट, राजा का मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ. पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि हुई. मावलखियात के टूरिस्ट गाइड के बयान ने जांच को नई दिशा दी, जिसमें उसने तीन संदिग्धों को राजा और सोनम के साथ देखने की बात कही.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार 'डाव' के साथ होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स से अहम सुराग जुटाए. पुलिस ने अंदाजा जताया कि अगर स्थानीय अपराधी हत्या करते तो नया डाव क्यों इस्तेमाल करते? 

वहीं, एक फुटेज में घबराई हुई सी सोनम अपने पति राजा से दूर जाकर मोबाइल पर चैट करती दिखी. इस हरकत से पुलिस का शक सोनम पर बढ़ा. इसके बाद सीडीआर में राज कुशवाह से सोनम की बातचीत सामने आई और सोनम के मोबाइल से डायल नंबरों की जांच करने पर इंदौर से कनेक्शन जुड़ता दिखा. इस पर इंदौर पुलिस की मदद ली गई. इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस के भेजे नंबरों वाले युवकों को उठाया तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.  

बता दें कि 11 मई 2025 को राजा और सोनम की शादी हुई थी. 20 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग गए. 22 मई को मावलखियात गांव पहुंचे और नोंग्रियाट के शिपारा होमस्टे में रुके. 23 मई को चेकआउट करने के बाद दोपहर में राजा की हत्या हुई. 9 जून को सोनम गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के एक ढाबे पर मिली, जहां से उसे हिरासत में लिया गया. 

Advertisement

मेघालय डीजीपी आई. नोंगरांग ने बताया कि सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्ड्स और गाइड के बयान ने साजिश का पर्दाफाश किया. सोनम समेत चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग लाया जाएगा. पुलिस अब साजिश के हर पहलू की गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement