फैक्ट्री वर्कर राज, रैपिडो वाला विशाल और बेरोजगार आकाश... राजा रघुवंशी की हत्या में किसने क्यों दिया सोनम का साथ?

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम को हिरासत में लिए जाने के बाद चार अन्य युवकों को भी पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार इनमें से एक राज कुशवाहा कथित तौर पर सोनम का प्रेमी था जबकि अन्य तीन को पैसों का लालच देकर राजा की हत्या की साजिश में शामिल किया गया था.

Advertisement
राजा रघुवंशी की हत्या में किसने क्यों दिया सोनम का साथ राजा रघुवंशी की हत्या में किसने क्यों दिया सोनम का साथ

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

मध्यप्रदेश में इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या और उनकी पत्नी सोनम की गुमशुदगी के मामले में सोमवार को बड़े अपडेट सामने आए. सबसे पहले तो सोनम गाजीपुर के ढाबे में पाई गई जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू की गई. इसके अलावा चार युवक भी गिरफ्तार हुए.

धीरे-धीरे मामले की परतें खुलने लगीं. पुलिस के अनुसार सोनम का उन्हीं में से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते उसने पति को हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मेघालय के गाइड ने पहले ही बताया था कि सोनम और राजा के साथ चार युवक भी थे. अब सोनम को मेघालय पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

Advertisement

इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि सोनम के साथ वे चार युवक कौन थे? इनके नाम हैं- राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश और आनंद.

राज कुशवाहा-  मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन कुछ साल पहले इंदौर आकर रहने लगा था. वह पहले गोविंद नगर में किराये से रहता था. फिर सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम मिल गया तो बाणगंगा के पास ही किराये के मकान में रहने लगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले उसके साथ उसके मां भी रहती थी लेकिन कुछ समय पहले वो यूपी वापस चली गयी थी. सोनम और राज कुशवाहा का अफेयर शुरू हुए साल भर भी नहीं हुआ है.  

विशाल चौहान- विशाल, राज कुशवाह के मोहल्ले में ही रहता है और राज का अच्छा दोस्त था. विशाल रैपिडो बाइक चलाता है और परिवार के साथ रहता है. 

Advertisement

आकाश राजपूत- इंदौर के बहरी इलाके से पकड़ में आया तीसरा आरोपी आकाश राजपूत बेरोजगार है. वह भी राज के मोहल्ले में रहता था. लिहाजा उससे (राज कुशवाह) अच्छी जान-पहचान थी. 

इंदौर पुलिस के सूत्रों की मानें तो राज के दोस्त विशाल और आकाश दोनों ही गरीब परिवारों से आते हैं . इसका ही फायदा उठाते हुए सोनम ने इनको पैसों का लालच दिखाकर प्लान का हिस्सा बनाया. सोनम ने इन्हें राजा की हत्या के बदले में 10 लाख के करीब रूपये देने का वादा किया था.

आनंद- इसके अलावा चौथा आरोपी आनंद भी बाकी दोनों की तरह सुपारी किलर था.

गौरतलब है कि अभी तक जो जानकारियां राजा मर्डर केस में सामने आई हैं, उसने राजा की पत्नी सोनम पर शक गहरा दिया है. हालांकि, सोनम को मेघालय पुलिस ने रिमांड पर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement