'सोनम और राज ड्रग्स लेते थे...' मेघालय हनीमून हत्याकांड में नया मोड़, परिजनों ने नार्को टेस्ट की उठाई मांग

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक राजा के परिवार ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पर ड्रग्स लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. परिवार का दावा है कि दोनों की नशे की लत ही इस हत्या की बड़ी वजह हो सकती है, साथ ही, परिजनों ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए सख्त जांच की अपील की है.

Advertisement
आरोपी राज और सोनम. (File) आरोपी राज और सोनम. (File)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में मृतक राजा रघुवंशी के परिवार ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजा की हत्या की गुत्थी में सबसे बड़ा सच छिपा है. सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह दोनों ड्रग्स लेते थे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, राजा हत्याकांड को लेकर अब राजा के परिजनों ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि सोनम और राज दोनों ड्रग्स लेते थे. यही उनकी आपराधिक गतिविधियों की एक बड़ी वजह हो सकती है.

यहां देखें Video

विपिन रघुवंशी ने कहा कि राजा के साथ विश्वासघात हुआ है. सोनम और राज न केवल व्यक्तिगत रूप से करीब थे, बल्कि नशे की लत में भी एक-दूसरे के साथी थे. राज ड्रग्स लेता था और सोनम भी उसी के साथ ड्रग्स लेने लगी थी. उन्होंने यह भी कहा कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों आनंद और आकाश पहले अपने बयान दे चुके थे, लेकिन अब वे पलट चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पति राजा रघुवंशी को गोली मारना चाहती थी सोनम? हनीमून मर्डर केस में नया खुलासा

Advertisement

विपिन ने आशंका जताई कि राज और सोनम भी अपने बयानों से पलट सकते हैं, जिससे मामले में सच्चाई दब सकती है. इसी आधार पर राजा के परिवार की ओर से लगातार आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की जा रही है. विपिन ने कहा कि अगर नार्को टेस्ट होता है तो आरोपी अपने बयानों से नहीं पलट पाएंगे और सच सामने आ जाएगा. पुलिस को चाहिए कि वह थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करे, ताकि हत्या की असली साजिश का खुलासा हो सके.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी सहित फ्लैट मालिक, चौकीदार और ब्रोकर शामिल हैं. पुलिस की जांच फिलहाल जारी है और राजा के परिवार का दावा है कि पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए गहन और निष्पक्ष जांच जरूरी है. परिवार का यह भी कहना है कि वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक राजा को पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement