MP: अमित शाह के भाषण को लेकर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने जताया एतराज

MP News: लक्ष्मण सिंह अपने नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बचाव में कूद पड़े हैं. लक्ष्मण सिंह ने अमित शाह के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है. लक्ष्मण सिंह ने अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में कहां भ्रष्टाचार हुआ और दिग्विजय सिंह कैसे मिस्टर बंटाधार हो गए ?

Advertisement
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह. (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह. (फाइल फोटो)

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे मध्यप्रदेश में जुबानी जंग भी तेज और धारदार होती जा रही है. चाचौड़ा से कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नसीहत दी है. लक्ष्मण सिंह ने कमलनाथ को 'भ्रष्ट' और दिग्विजय सिंह को 'बंटाधार' कहने पर एतराज जताया है.

लक्ष्मण सिंह ने कहा, "अमित शाह जी बार-बार कमलनाथ जी को 'भ्रष्ट नाथ' और दिग्विजय सिंह जी को 'बंटाधार' कहते हैं. माननीय गृह मंत्री जी, कमलनाथ जी पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है और दिग्विजय सिंह जी के नेतृत्व में दो बार भाजपा हारी है तो बंटाधार कहां से हो गए? "
 
दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है. ऐसे में बीजेपी के नेता कमलनाथ की घेराबंदी में जुटे हुए हैं. बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ को भ्रष्टनाथ की संज्ञा दी रही है. कमलनाथ के 15 महीने के शासनकाल को भ्रष्टाचार का दौर बता रही है. 

Advertisement

वहीं, दिग्विजय सिंह पर भी बीजेपी हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बीजेपी 'मिस्टर बंटाधार' की तरह प्रस्तुत कर रही है. भाजपा बखूबी जानती है कि यदि वो कांग्रेस के इन दोनों दिग्गज नेताओं पर हावी होने में कामयाब हो जाती है, तो पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की राह आसान हो जाएगी. इसे भाजपा की रणनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमले किए.

लक्ष्मण सिंह अपने नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बचाव में कूद पड़े हैं. लक्ष्मण सिंह ने अमित शाह के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है. लक्ष्मण सिंह ने अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में कहां भ्रष्टाचार हुआ और दिग्विजय सिंह कैसे मिस्टर बंटाधार हो गए ?

Advertisement

MP: दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने दी नसीहत- 'तांत्रिक बाबाओं' से बचकर रहे कांग्रेस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement