फॉर्च्यूनर का कांच फोड़ा, दिखाए काले झंडे, दिल्ली-मुंबई हाइवे वाले 'धाकड़ कांड' का जिक्र करने पर MP कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा

Jitu Patwari convoy attacked in Ratlam: 'वोट चोर-गद्दी छोड़' जनजागरण पदयात्रा में शामिल होने गए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को धाकड़ समाज के लोगों ने घेर लिया. पटवारी की टिप्पणी से नाराज धाकड़ समाज के लोग काले झंडे लेकर कांग्रेस नेता का विरोध करने पहुंचे थे.

Advertisement
रतलाम में जीतू पटवारी का धाकड़ समाज ने किया विरोध. रतलाम में जीतू पटवारी का धाकड़ समाज ने किया विरोध.

रवीश पाल सिंह / विजय मीणा

  • रतलाम,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रतलाम में धाकड़ समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पटवारी के ऊपर समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

ASP राकेश खाखा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक कांग्रेस नेता की शिकायत के आधार पर पूर्व जौरा जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़ और मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने काले झंडे दिखाए और पटवारी के काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया. पटवारी अपनी गाड़ी से उतरे और कथित हमलावरों को शांत कराया. 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें समझाया कि  धाकड़ समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाले बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ पर टिप्पणी की थी.  

बता दें कि जीतू पटवारी ने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान धाकड़ समुदाय के दो सदस्यों के बारे में जिक्र छेड़ा था, जो हाल के महीनों में दो अलग-अलग घटनाओं में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे.

उनमें से एक की पहचान उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोहरलाल धाकड़ के रूप में हुई थी, लेकिन महासभा ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसे पद से हटा दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनोहर धाकड़ को अश्लील वीडियो मामले में जमानत, बोले- AI द्वारा बदनाम करने की साजिश

दो दिन पहले एक अन्य घटना में मंदसौर में एक जानवर के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में देवीलाल धाकड़ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement