'भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने की पाकिस्तानी साजिश नाकाम', तिरंगा यात्रा में बोले MP के सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने की पाकिस्तान की साजिश के तहत आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी, लेकिन भारतीय लोग एकजुट रहे और उनकी साजिश को नाकाम कर दिया.

Advertisement
इंदौर 'तिरंगा यात्रा' में CM मोहन यादव. इंदौर 'तिरंगा यात्रा' में CM मोहन यादव.

aajtak.in

  • इंदौर ,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को तेजी से नष्ट करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की. कहा कि पहलगाम हमले के बाद लोगों ने एकजुट होकर भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया.

इंदौर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित 'तिरंगा यात्रा' में भाग लेते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी प्रशंसा की.

Advertisement

CM यादव ने रैली में कहा, "हमारे सशस्त्र बलों ने देश के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तेजी से नष्ट करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है... पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन दिवाली के बेकार पटाखे साबित हुए क्योंकि हमारी सेना ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया."

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने की पाकिस्तान की साजिश के तहत आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी, लेकिन भारतीय लोग एकजुट रहे और उनकी साजिश को नाकाम कर दिया.

उन्होंने कहा, "तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. इसलिए भारत के छोटे दुकानदार और फल विक्रेता भी इन देशों का बहिष्कार करने की कसम खा रहे हैं."

हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर समाज के तमाम वर्गों के लोगों ने शहर के बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक निकाली गई 'तिरंगा यात्रा' में हिस्सा लिया. रास्ते में जगह-जगह देशभक्ति के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement