बैतूल: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा बुजुर्ग, RPF जवान की तत्परता से बची जान- Video

मध्य प्रदेश के बैतूल में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग यात्री नीचे गिर गया. हालांकि, आरपीएफ जवान की सतर्कता और तत्परता से उसकी जान बच गई.

Advertisement
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिर गया बुजुर्ग. (Photo: Screengrab) चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिर गया बुजुर्ग. (Photo: Screengrab)

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग यात्री नीचे गिर गया. हालांकि, आरपीएफ जवान की सतर्कता और तत्परता से उसकी जान बच गई. इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जवान ने बुजुर्ग की जान बचा ली. घटना शुक्रवार शाम बैतूल रेलवे स्टेशन की है.

बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में खुद गिर पड़ा जवान

Advertisement

आरपीएफ बैतूल थाना प्रभारी राजेश बनकर ने जानकारी दी कि शुक्रवार को ट्रेन नंबर 12804 हजरत निजामुद्दीन–विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्टेशन से रवाना हो रही थी. ट्रेन के प्रस्थान के दौरान ड्यूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश राजुरकर यात्रियों को सतर्क करने के लिए सिटी बजा रहे थे और टॉर्च से संकेत दे रहे थे.

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से खतरनाक स्टंट करते कॉलेज स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल, रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच

इसी दौरान एक बुजुर्ग यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया. बिना समय गंवाए, आरक्षक राजुरकर ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए उस यात्री को तुरंत पकड़कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया. इस प्रयास में स्वयं आरक्षक भी असंतुलन के कारण नीचे गिर पड़े, लेकिन उन्होंने यात्री को सुरक्षित बचा लिया.

Advertisement

बाद में बुजुर्ग यात्री को आरपीएफ कार्यालय लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश कुमार पिता कोमलचंद जैन, उम्र 66 वर्ष, निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) बताया. यात्री ने बताया कि वह भोपाल से नागपुर की यात्रा कर रहा था और उसका आरक्षण स्लीपर कोच एस-5 में बर्थ संख्या 17 पर था.

ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

राकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन बैतूल स्टेशन पर समय से लगभग 10 मिनट पहले पहुंच गई थी. जिस कारण वह प्लेटफॉर्म पर उतरकर बैठ गया और मोबाइल में मैसेज पढ़ने में व्यस्त हो गया. इसी दौरान ट्रेन धीरे-धीरे स्टेशन से रवाना होने लगी. जब उसने दौड़कर चढ़ने की कोशिश की, तो संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर गया.

गनीमत रही कि मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. यात्री को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई और उसने आरक्षक का आभार व्यक्त किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement