चलती ट्रेन से खतरनाक स्टंट करते कॉलेज स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल, रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच

तमिलनाडु के अवाड़ी स्टेशन पर चलती ट्रेन से स्टंट करते युवाओं का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें तीन छात्र 'ग्लाइडिंग' नाम का खतरनाक स्टंट करते दिखे. यह स्टंट सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टेटस के रूप में अपलोड किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करते युवक चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करते युवक

प्रमोद माधव

  • तमिलनाडु ,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

तमिलनाडु के अवाड़ी स्टेशन से एक और खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ कॉलेज छात्र चलती ट्रेन से जानलेवा स्टंट करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में तीन युवकों को 'ग्लाइडिंग' नाम का स्टंट करते देखा गया, जिसमें एक पैर ट्रेन पर और दूसरा प्लेटफॉर्म पर रखकर ट्रेन की रफ्तार के साथ भागते हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि वीडियो को खुद युवकों ने इंस्टाग्राम स्टेटस के रूप में अपलोड किया है. घटना के समय ट्रेन तेज रफ्तार से प्लेटफॉर्म से निकल रही थी और आसपास मौजूद यात्री इस खतरनाक हरकत को देख स्तब्ध रह गए.

Advertisement

चलती ट्रेन के साथ खतरनाक स्टंट

अक्सर देखा गया है कि कॉलेज छात्र ऐसे स्टंट सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स पाने के लिए करते हैं. ऐसे वीडियो लोगों की जान जोखिम में डाल सकते हैं. रेलवे प्रशासन और पुलिस कई बार चेतावनी दे चुके हैं, फिर भी इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू 

इस वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. रेलवे पुलिस ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ऐसे खतरनाक स्टंट से दूर रखें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement