'मिस्टर बंटाधार बताएं MP को उन्होंने कहां छोड़ा था', अमित शाह ने कांग्रेस से पूछे चुभते सवाल!

गृह मंत्री अमित शाह ने आज भोपाल में भाजपा सरकार के 18 सालों के शासन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का गठन 1956 में हुआ, तब से कुछ साल छोड़कर लगभग 53 वर्ष कांग्रेस का शासन रहा. आज जो लोग भाजपा सरकार में हुए विकास पर सवाल उठाते हैं उन्हें अपने 53 साल का हिसाब भी देना चाहिए.

Advertisement
BJP सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह BJP सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भोपाल में बीजेपी सरकार के साढ़े 18 साल का रिपार्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. इस रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है. रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने एक बीमारू राज्य को 20 सालों में विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का प्रयास किया है.

Advertisement

बंटाधार की हटाई सरकार

अमित शाह ने कहा, 'मध्य प्रदेश में सबसे अधिक समय 53 साल तक कांग्रेस ने शासन कियालेकिन उनके राज में मएमपी को बीमारू राज्य का टैग दिया गया था. बीमारू राज्य जिन राज्यों से मिलकर बना था उनमें बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी थे. उस समय इन राज्यों को भारत के ग्रोथ रेट को कम करने वाला स्टेट माना गया. 2003 में बंटाधार की सरकार हटाई और उसके बाद से एमपी को बीमारू राज्य की इमेज से 20 सालों में बाहर निकाल दिया.'

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि श्रीमान बंटाधार और कमलनाथ को घोटालों पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा,  'हेल्थ, इंडस्ट्री, यूथ, एजुकेशन और कृषि हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर एमपी की नींव डालने का काम 20 सालों में हुआ है. मैं एमपी की जनता को विश्वास दिलाने आया हूं कि हम इसको बेहतर बहाने का काम करेंगे. 20 साल में 10 साल डबल इंजन की सरकार रही है .अगला इलेक्शन बंटाधार से लेकर विकसित राज्य बनाने का चुनाव है. एमपी की 9 करोड़ जनता के आशीर्वाद की हम कामना करते हैं.'

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, 'शिवराज जी की लीडरशिप में जितना काम हुआ है उसका जवाब बंटाधार और कमलनाथ जी को देना चाहिए कि उन्होंने एमपी को कहां छोड़ा था और हमारी सरकार में उसे कहां पहुंचा दिया गया है. यूपीए सरकार में एमपी को 10 साल में एक लाख 98 हजार करोड़ दिया गया. मोदी जी ने 9 साल में एमपी को 9 लाख 31 हजार करोड़ दिए हैं.'

गरीबी से संपूर्ण मुक्ति का चुनाव

अमित शाह ने कहा कि 2014 में लोकसभा की 29 में से 27 सीटें,  2019 में 29 में 28 सीटें भाजपा को मिली. उन्होंने कहा, 'अब मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि एक सीट की कमी है, 2024 में यह कमी भी मध्य प्रदेश की जनता पूरी कर देगी, मुझे पूरा विश्वास है. आगामी चुनाव गरीबी से संपूर्ण मुक्ति का चुनाव है. मोदी जी के नतृत्व में शिवराज जी ने यहां जिस तरीके से हर योजना को नीचे तक पहुंचाया है, आने वाले समय में इस नींव पर हम बड़ी इमारत खड़ी करने जा रहे हैं. यहां 11,700 से 1 लाख 40 हजार तक प्रति व्यक्ति आय पहुंचाना, ये सारे पैमाने को रिकॉर्ड तोड़ने वाला विकास है. मोदी जी और शिवराज जी की जोड़ी ने मध्य प्रदेश को यहां तक पहुंचाया है.'

Advertisement

कांग्रेस से मांगा हिसाब

कांग्रेस से उसके शासनकाल का हिसाब-किताब मांगते हुए अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस सरकार में राशन उनके चट्टे-बट्टे ही खा जाते थे.कांग्रेस के समय में 52 लाख राशन के लाभार्थी परिवार थे, अब एक करोड़ 25 लाख परिवारों को राशन पहुंच रहा है. कांग्रेस के पास अगर हिम्मत है अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए. हमने राजनीति के अंदर जवाबदेही की परंपरा खड़ी की है. जहां-जहां हमारी सरकार है, वहां हम हिसाब लेकर जाते हैं। कमलनाथ ने 15 महीने में गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद करने के अलावा और कुछ नहीं किया. कमलनाथ की सरकार मतलब करप्शन नाथ की सरकार थी.'

शिवराज बोले एमपी को मिली नई पहचान

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'एक दौर था जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल में शाम पांच बजे बाद निकलना मुश्किल था, जो आज खत्म हो चुका है. देश की जीडीपी में एमपी का योगदान 3.6 फीसदी था जो अब 4.08 फीसदी हो गया है. 2014 से जब से मोदी जी पीम बने हैं तब से एमपी के विकास को नई गति मिली है. आज राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.हम इससे संतुष्ट नहीं हैं. हम एमपी को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाकर दम लेंगे.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement