राजीव गांधी से सोनिया की शादी के खिलाफ थे उनके पिता, जानें क्या थी वजह

राजीव गांधी की लव लाइफ भी उनके पॉलिटिकल करियर की तरह ही दिलचस्प रही है. सोनिया गांधी ने एक बार बताया था कि राजीव से उनकी पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी. इस दौरान सोनिया ने यह भी कहा था कि उनके पिता राजीव से उनकी की शादी को लेकर राजी नहीं थे.

Advertisement
राजीव गांधी से सोनिया की शादी नहीं कराना चाहते थे उनके पिता, जानें क्या थी वजह (Righ Hand Side Photo: Reuters) राजीव गांधी से सोनिया की शादी नहीं कराना चाहते थे उनके पिता, जानें क्या थी वजह (Righ Hand Side Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • राजीव से सोनिया की शादी को लेकर नाराज थे उनके पिता
  • बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 31वीं पुण्यतिथि है. राजीव गांधी की लव लाइफ भी उनके पॉलिटिकल करियर की तरह ही दिलचस्प रही है. सोनिया गांधी ने एक बार बताया था कि राजीव से उनकी पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी. इस दौरान सोनिया ने यह भी कहा था कि उनके पिता राजीव गांधी से शादी को लेकर राजी नहीं थे.

Advertisement

3 अगस्त, 2006 को सोनिया गांधी कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वाजनेगर की पत्नी मारिया श्रीवर से दिल्ली में आधिकारिक दौरे पर मिली थीं. दोनों के बीच हुई इस वार्तालाप को यूएस एम्बेसी ने रिकॉर्ड भी किया था. इस मीटिंग में सोनिया ने खुलासा किया था कि वो और राजीव अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना ही पसंद करते थे और दोनों की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी.

सोनिया गांधी ने बताया था कि उनके माता-पिता ने राजीव गांधी के साथ शादी पर आपत्ति जताई थी. लेकिन सोनिया ने उनके फैसले का विरोध किया और राजीव के साथ शादी के लिए कदम आगे बढ़ाया. सोनिया ने श्रीवर से कहा, 'मुझसे लोग अक्सर इस बारे में सवाल करते हैं. लोगों से कहो कि एक दिन मैं इस कहानी पर पूरी किताब लिखूंगी.'

क्यों राजीव से शादी के खिलाफ थे सोनिया के पिता?
सोनिया ने बताया कि राजीव भारत जाने से पहले उनके पिता से शादी की बात करने आए थे. हालांकि उनके पिता राजीव से शादी के सख्त खिलाफ थे. उनके पिता का कहना था कि हिंदुस्तान यहां से बहुत दूरी है और वहां के रीति-रिवाज बिल्कुल अलग हैं. इसलिए उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी इतनी दूर हो.

Advertisement

कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
सोनिया ने बताया कि मेरी और राजीव गांधी की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. जब मैं कैम्ब्रिज में थी तो उस समय एक रेस्टोरेंट था जहां पर इटैलियन खाना मिलता था. मुझे इंग्लिश खाना पसंद नहीं था. इसलिए उस रेस्टोरेंट में रोज खाना खाने के लिए जाती थी. राजीव और सोनिया का एक कॉमन फ्रेंड था, उसी के जरिए दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. पहले राजीव ने ही सोनिया से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. राजीव पहली नजर में ही सोनिया को अपना दिल दे बैठे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement