Advertisement

लाइफस्टाइल

इन 6 वजहों से प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा बड़ा होता है पेट

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • 1/11

प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महिलाओं का पेट जरूरत से ज्यादा ही बड़ा हो जाता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन पेट के ज्यादा बड़े होने और गर्भ में पल रहे बच्चे के साइज का कोई संबंध नहीं होता है.

  • 2/11

पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी गर्भावस्था के दौरान पेट ज्यादा बड़ा हो जाता है. दरअसल, पहली बार प्रेग्नेंट होने पर पेट की स्किन और मांसपेशियों में खिचाव आ जाता है. इस कारण भी दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर पेट का आकार ज्यादा बड़ा हो जाता है.

  • 3/11

हालांकि, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें से कुछ कारण हम आपको बता रहे हैं. आइए जानें, आगे की स्लाइड में...

Advertisement
  • 4/11

मां की लंबाई और गर्भावस्था के दौरान पेट बढ़ने का गहरा संबंध है. जिन महिलाओं की लंबाई ज्यादा होती है, उन महिलाओं का पेट बाहर की तरफ निकलने के बजाए ऊपर की ओर ज्यादा निकलता है. दरअसल, लंबाई ज्यादा होने के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे को मां के पेट में ज्यादा जगह मिलती है.

  • 5/11

जिन महिलाओं की लंबाई कम होती है उनका पेट बाहर की तरफ ज्यादा निकलता है.

  • 6/11

गर्भावस्था के दौरान पेट के ज्यादा बढ़ने का मुख्य कारण गर्भ में पल रहे बच्चे की पोजिशन पर भी निर्भर करता है. गर्भ में बच्चा अपनी जगह बदलता रहता है, लेकिन प्रेग्नेंसी के आखिरी 3 महीनों में ऐसा ज्यादा होता है. इस कारण भी कुछ गर्भवती महिलाओं के पेट का आकार ज्यादा बढ़ने लगता है.

Advertisement
  • 7/11

एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला के शरीर में एमनियोटिक फ्लूड (amniotic fluid) के स्तर के बढ़ने से भी कुछ महिलाओं का पेट जरूरत से ज्यादा ही बड़ा हो जाता है. दरअसल, amniotic fluid गर्भ में पल रहे बच्चे के चारों ओर मौजूद होता है. गर्भवती महिला के शरीर में इसका स्तर 1 लीटर से ज्यादा होने पर महिलाओं का पेट ज्यादा बड़ा हो जाता है.

  • 8/11

प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिलाओं के बैठने, लेटने और चलने के तरीके से उनकी मांसपेशियों पर काफी असर पड़ता है. इसलिए गलत तरीके से बैठने और चलने के कारण भी कुछ महिलाओं के पेट का आकार जरूरत से ज्यादा बड़ा हो जाता है.

  • 9/11

गर्भ में पल रहे बच्चे के ज्यादा हेल्दी होने के कारण भी गर्भवती महिला का पेट ज्यादा बड़ा हो जाता है.

Advertisement
  • 10/11

गर्भावस्था के दौरान कुछ महिलाओं के पेट बढ़ने के पीछे कुछ मेडिकल कंडीशन भी हो सकती हैं. गेस्टेशनल डायबिटीज की वजह से भी अक्सर गर्भवती महिलाओं का पेट ज्यादा बड़ा हो जाता है. बेहतर होगा कि आप समय-समय पर अपने डॉक्टर की सलाह लेते रहें.

  • 11/11

कई बार गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे होते हैं. ये भी पेट के ज्यादा बड़े होने का एक मुख्य कारण है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement