Advertisement

लाइफस्टाइल

डेटिंग के इन अजीबो-गरीब तरीकों के बारे में आपने नहीं सुना होगा!

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/10

आजकल ऑनलाइन का जमाना है. अब 100 से भी ज्यादा डेटिंग ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं, जिस वजह से डेट करना बेहद मुश्किल हो चुका है.

  • 2/10

आइए जानें, ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया के कुछ अनोखे ट्रेंड के बारे में...

  • 3/10

बेंचिंग डेटिंग ट्रेंड- अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग एक ही शख्स को कई बार डेट करते हैं. रोमांटिक मैसेज भेजते हैं लेकिन फिर भी कोई कमिटमेंट या अपने रिश्ते को नाम देने से बचते हैं. इससे ये साफ जाहिर होता है कि वो शख्स पहले कुछ दूसरे लोगों के साथ डेट करने के बाद ही अपने लिए किसी को चुनना चाहता है. इसको ऑनलाइन डेटिंग ट्रेंड में बेंचिंग डेटिंग कहते हैं.

Advertisement
  • 4/10

ब्रेडक्रंबिंग डेटिंग ट्रेंड- ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में ब्रेडक्रंबिंग काफी प्रचलित ट्रेंड है. अर्बन डिक्शनरी के मुताबिक, जब दो लोगों में से कोई एक शख्स अपने रिश्ते को नाम देने उम्मीद में अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा ही ध्यान देने लगता है तो उसे ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में ब्रेडक्रंबिंग कहते है.

  • 5/10

शेवडकिंग डेटिंग ट्रेंड- लड़कियों को ज्यादातर ऐसे लड़कों से प्यार और अट्रैक्शन होता है जिनकी शेव होती है. अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं तो आप अकेली नहीं हैं. दरअसल, ये एक तरह की भावना होती है जिसको शेवडकिंग कहते हैं.

  • 6/10

जिन लड़कों को अभी तक उनकी डेट नहीं मिली है तो समय आ गया है कि आप अब अपनी शेव रख लें. हो सकता है कि आपको जल्द ही कोई हमसफर मिल जाए.

Advertisement
  • 7/10

घोस्टिंग डेटिंग ट्रेंड- अगर आपकी डेट अचानक बिना आपको जानकारी दिए आपसे बात करना बंद कर दे तो इसको घोस्टिंग कहते हैं. रिलेशनशिप एक्सपर्ट का कहना है कि, घोस्टिंग लोगों की भावनाओं पर काफी बुरा असर डालती है.

  • 8/10

हॉन्टिंग डेटिंग ट्रेंड- ऑनलाइन डेटिंग में होंटिंग काफी देखने को मिलता है. दरअसल, जब आपका एक्स ब्वॉयफ्रेंड या एक्स हसबैंड या वाइफ सोशल मीडिया पर आपको फॉलो करते हैं और आपकी हर स्टोरी को लाइक करते हैं तो इसको हॉन्टिंग कहते हैं. इससे ये समझ पाना मुश्किल होता है कि आपके एक्स के दिल में अभी भी आपके लिए प्यार है या फिर वो आपके साथ सिर्फ फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 9/10

फ्लैक्सटिंग डेटिंग ट्रेंड- सोशल मीडिया पर फ्लैक्सटिंग बेहद प्रचलित है. हर किसी ने कभी न कभी फ्लैक्सटिंग जरूर की होगी. सोशल मीडिया पर लोगों को इंप्रेस करने के लिए कुछ लोग अपने फोटो के साथ लंबे-लंबे पोस्ट लिखते हैं. इसको फ्लैक्सटिंग कहते हैं. फ्लैक्सटिंग के जरिए कुछ लोग दूसरे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
  • 10/10

fauxbae’ing डेटिंग ट्रेंड- असल जिंदगी में सिंगल होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर किसी को खुद का ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बताना fauxbae’ing कहलाता है. दरअसल, कुछ लोग अपने एक्स पार्टनर को जलाने के लिए ऐसा करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement