सफेद जूतों को किसी भी आउटफिट के साथ टीमअम किया जा सकता है, लेकिन जल्दी गंदे होने की वजह से लोग इन्हें खरीदने से बचते हैं. बारिश के मौसम में तो यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब आपको सड़कों पर भरे गंदे पानी के बीच सफेद जूते पहनकर गुजरना पड़ता है.
ब्रिटेन की एक कंपनी ने इसका तोड़ निकाल लिया है. फायरबॉक्स नाम की इस कंपनी ने रबड़ की एक सेफ्टी प्रोटेक्शन सॉक्स डिजाइन की है. इसे जूतों के ऊपर पहनने के बाद उनका गंदा होना नामुमकिन है. जूतों को गंदगी से बचाने वाली इस प्रोटेक्श रबड़ को ब्रिटेन में शूज कॉन्डम कहा जाता है.
इसे किसी भी तरह के जूतों पर आसानी से पहना जा सकता है. इसकी रबड़ इतनी बारीक है कि आपके जूतों का शानदार डिजाइन इसमें से साफ झलकेगा. साथ ही नीचे सोल की तरफ कुछ डॉट्स बनाए गए हैं जिससे कीचड़ या प्लेन सतह पर आपका पैर भी नहीं फिसलेगा.
ब्रिटेन में शूज कॉन्डम की कीमत करीब 750 रुपये निर्धारित की गई है. कई बार बारिश का गंदा पानी आपके जूतों में चला जाता है. इसकी वजह से आपके पैरों में एलेर्जी भी हो जाती है, लेकिन जूतों पर शूज कॉन्डम पहनने के बाद आपकी यह चिंता भी दूर हो जाएगी.
यह रबड़ 100 प्रतिशत वाटर प्रूफ है और इसे वॉशिंग मशीन में भी आराम से धोया जा सकता है. शूज कॉन्डम को स्पोर्ट्स और कैजुअल शूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी रबड़ इतनी ज्यादा फ्लेक्सिबल है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक के शूज पर यह आसानी से फिट हो जाती है.
Photo credit: Ann Pimrapee Firebox