रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है. बहनें जहां भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीदने में बिजी हैं, तो वहीं भाई उन्हें स्पेशल गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप अभी भी उनके लिए स्पेशल गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां देखिए 5 बेस्ट ऑप्शन.
मेकअप किट
मेकअप का सामान लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. राखी पर आपकी बहन के लिए एक मिनी मेकअप किट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. बाजार में मेकअप किट आपको बजट दाम में भी मिल जाएगी.
स्पेशल टी-शर्ट या ड्रेस
आजकल बाजार में भाई-बहन के लिए भी स्पेशल टी-शर्ट मिल रही हैं. इन टी-शर्ट पर भाई-बहन के रिश्तों पर अच्छे कोट्स भी लिखे होते हैं. इसके अलावा आप बहन को कोई प्यारी सी ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं.
किताबें
अगर आपकी बहन पढ़ने-लिखने की शौकीन हैं तो किताबों से अच्छा तोहफा उसके लिए कुछ हो ही नहीं सकता. आप उसकी दिलचस्पी के आधार पर किताब तय कर सकते हैं.
बैग या वॉलेट
लड़िकयों को बाहर जाते वक्त एक बैग या वॉलेट की काफी जरूरत होती है. इस राखी पर आप उनकी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं. बाजार में आपको कम कीमत में काफी अच्छे बैग मिल जाएंगे.
पौधे
पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए पौधे सबसे अच्छा तोहफा हो सकते हैं. आपको न सिर्फ रक्षाबंधन बल्कि किसी भी विशेष त्योहार पर पौधे देने का प्रचलन शुरू करना चाहिए.