Advertisement

लाइफस्टाइल

न्यूजीलैंड की PM बेटी को जन्म देकर लौटीं, अब पति संभालेंगे घर

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • 1/9

इस साल 21 जून को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एरडर्न ने एक बेटी को जन्म दिया.

  • 2/9

जेसिंडा दुनिया की दूसरी ऐसी महिला हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहकर बच्चे को जन्म दिया है.

  • 3/9

मां बनने के दो दिन बाद जेसिंडा ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्ट के जरिए दुनिया को अपनी बेटी की जानकारी दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' हमारे गांव में तुम्हारा स्वागत है वी वन. एक हेल्दी बच्ची को जन्म देकर मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं.' उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी का जन्म 21 जून शाम 4.45 मिनट पर हुआ था जिसका वजन 3.31 किलोग्राम है.

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने अपने पोस्ट में  सभी लोगों को शुक्रिया करने के साथ-साथ ऑकलैंड सिटी हॉस्पीटल का भी धन्यवाद किया. इसी हॉस्पीटल में उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया था.

  • 5/9

बता दें, बेटी को जन्म देने के बाद जेसिंडा ने 6 हफ्तों का ब्रेक लिया है. 6 हफ्ते पूरे होने पर जेसिंडा दोबारा से अपने काम पर लौट जाएंगी.

  • 6/9

जेसिंडा के काम कर लौटने के बाद जेसिंडा के पति अपनी जॉब छोड़कर घर पर रहकर ही अपनी बेटी की देखभाल करेंगे.

Advertisement
  • 7/9

जेसिंडा के पति किसी दबाव में आकर अपनी जॉब नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि अपनी पत्नी और बेटी के प्रति उनके प्यार ने उन्हें ये फैसला लेने पर मजबूर किया है.

  • 8/9

बता दें, बेटी के जन्म के एक हफ्ते के बाद जेसिंडा ने 5 बिलियन फैमिली पैकेज की घोषणा की है.
इस पैकेज के तहत माता-पिता बनने वाले सभी लोगों की पेड लीव को 18 हफ्तों से बड़ा कर  22 हफ्तों की कर दिया गया है.

  • 9/9

जेसिंडा से पहले पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए एक बेटी को जन्म दिया था. जेसिंडा की मां बनने की जानकारी मिलते ही बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तार भुट्टो ने जेसिंडा को ट्वीट कर के मुबारकबाद दी थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement