Advertisement

लाइफस्टाइल

अब लड़कों के लिए आए आधी बनियान से भी छोटे क्रॉप टॉप!

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • 1/14

लड़कियों के पास कपड़ों के मामले में क्रॉप टॉप, मिनी, स्विमवियर, मैक्सी, शॉर्ट पैंट्स जैसे बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जबकि लड़कों के लिए बस सिर्फ शॉर्ट्स और टीशर्ट्स.

  • 2/14

लेकिन अब लड़कों की चिंता का ख्याल रखते हुए एक कंपनी ने लड़कों के लिए एक नया विकल्प लाने की कोशिश की है.  ASOS नाम के ब्रैंड ने लड़कों के लिए क्रॉप टॉप निकाला है. चौंकिए नहीं, ये सच है.

  • 3/14

ASOS कंपनी ने इसे एक्सट्रीम क्रॉप टॉप का नाम दिया है.

Advertisement
  • 4/14

वैसे इस क्रॉप टॉप को कुछ ज्यादा ही क्रॉप कर दिया गया है.

  • 5/14

इसकी कीमत करीब 1000 रुपए है.

  • 6/14

इंटरनेट पर लड़कों के लिए बनाए गए इस क्रॉप टॉप पर कोहराम मच गया है.

Advertisement
  • 7/14

यूके आधारित ऑनलाइन रिटेलर के इस क्रॉप टॉप में छाती और पीठ पूरी ही खुली दिखती है.

  • 8/14

लोग इसे देखकर तरह-तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस टॉप की तुलना स्पोर्ट्स ब्रा से की है.

  • 9/14

कुछ यूजर्स अपनी फनी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
  • 10/14

एक यूजर ने लिखा, इसमें कोई शक नहीं है कि अब दुनिया का अंत नजदीक है.

  • 11/14

ASOS का यह नया फैशन ट्रेंड बड़े से बड़े स्टाइलिश लोगों के गले भी नहीं उतर रहा है.

  • 12/14

हालांकि कुछ फैशन एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह मेल क्रॉप टॉप की आलोचना किया जाना यह दिखाता है कि लोग अभी भी पुरानी सोच में अटके हुए हैं. महिलाओं के शरीर को सेक्सी और दिखावे की चीज माना जाता है, जबकि पुरुषों के लिए इस तरह से अंग दिखाने वाले कपड़े पहनने की जरूरत नहीं समझी जाती.

  • 13/14

वैसे अगर गर्मी आपसे बर्दाश्त नहीं होती है और आप कम से कम कपड़े पहनना चाहते हो तो फिर ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन भी हो सकता है.

  • 14/14

फैशन की दुनिया में कब क्या आ जाए, कहा नहीं जा सकता है. इससे पहले पुरुषों के लिए एक ब्रैंड ने हॉट पैंट भी बनाए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement