Advertisement

लाइफस्टाइल

देखें, मिस इंडिया अनुकृति का देसी अंदाज से लेकर वेस्टर्न लुक

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 1/12

मिस तमिलनाडु 2017 अनुकृति वास ने मिस इंडिया 2018 का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.

  • 2/12

अनुकृति स्लिंकी ब्लैक में दिवा नजर आ रही हैं.

  • 3/12


अनुकृति ने मिस इंडिया 2018 में फिटनेस सेशन के दौरान लेंगिग्स और फिटेड टी-शर्ट पहनी थी.

Advertisement
  • 4/12

अनुकृति ने सफेद रंग की स्कर्ट के साथ मिरर वर्क वाला क्रॉप टॉप पहना था जिससे उनके एथनिक लुक को मॉडर्न टच दे रहा था.

  • 5/12

सुनहरे रंग वाले लहंगे में अनुकृति बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.

  • 6/12

फ्लोरल जंपसूट में अनुकृति का लुक काफी रिफ्रेशिंग था.

Advertisement
  • 7/12

मिस इंडिया अनुकृति केवल वेस्टर्न और ट्रेडिशनल में ही नहीं बल्कि स्पोर्टी लुक में भी शानदार दिखती हैं.

  • 8/12

फिट ऐंड फ्लेयर व्हाइट ड्रेस में अनुकृति.

  • 9/12

ब्लैक ड्रेस और थाइ हाई स्लिट में अनुकृति बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं.

Advertisement
  • 10/12

वेस्टर्न लुक में भी अनुकृति का कोई जवाब नहीं.

  • 11/12

न्यूड गाउन में अनुकृति.

  • 12/12

पिंक कलर की साड़ी और ब्लू ब्लाउज में अनुकृति का देशी अवतार बहुत ही आकर्षक लग रहा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement