लोटस इंडिया फैशन वीक 2019 चार दिन तक होगा. इस फैशन वीक का आगाज 13 मार्च से एक धमाकेदार एंट्री के साथ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. इस शो में हिस्सा लेने वाले फैशन डिजाइनर ने अपना फोकस ग्रीन एनवायरमेंट की तरफ केंद्रित रखा.
फैशन डिजाइनर रीना ढाका के डिजाइन में इस साल बोल्ड ट्राइबल प्रिंट्स ,काउल नेक, बिग शोल्डर, बिग स्लीव्स और एसिमेट्रिकल स्कर्ट्स के साथ बहुत सारे फ्लोरल्स, डिस्ट्रेस ऑफ लाइन प्रिंट्स देखे गए.
इस साल डिजाइन किए गए फैशन को देखकर लग रहा था कि रीना ने अपने सेट पैटर्न, स्टाइल और सिल्हूट को पूरी तरह बदलकर रख दिया है. ओपनिंग शो 'लिवा इको ग्रीन हार्ट शो' में, मॉडल्स को बायोडिग्रेडेबल कपड़े पहनकर रैंप वॉक करते हुए देखा गया. ये बायोडिग्रेडेबल कपड़े सूट, जैकेट से लेकर साड़ी तक थी.
बुधवार को शुरू हुए लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक (LMIFW) की शुरुआत रीना ढाका, समंत चौहान, शालिनी जेम्स और साहिल कोचर के कूल मॉडल्स के साथ हुई. शो के दौरान पीछे से पक्षियों की आवाज के बीच मॉडल्स ने अपने इको-फ्रेंडली कलेक्शन को पहनकर रैंप पर वॉक किया.
बात अगर केरल की डिजाइनर शालिनी के कलेक्शन की करें तो उनके मॉडल्स ने रैंप पर ग्रीन प्रिंटेड साड़ियों में वॉक किया. उनकी साड़ी करीब छह मीटर लंबी थीं. अपने कलेक्शन पर मीडिया से बात करते हुए शालिनी ने कहा कि "स्थिरता समय की जरूरत है. हमने अपने डिजाइनों के लिए प्राकृतिक रंगों और कपड़ों का इस्तेमाल किया. यह हमारी धरती को वापस पहले जैसा बनाने के लिए हमारा अपना तरीका है'.
वहीं डिजाइनर कोचर ने अपने कलेक्शन में पर्यावरण के अनुकूल कपड़ों के रंग को इस फैशन शो में शामिल किया.ये रंग पेस्टल गुलाबी, प्राचीन हाथी दांत और गहरे नीले रंग के थे. इसका मकसद प्रकृति के अनुकूल कपड़े बनाने का था.
मीडिया से बात करते हुए रीना ढाका ने कहा, "टिकाऊ उत्पाद लंबे समय तक चलते हैं". बता दें, इको ग्रीन हार्ट शो का उद्देश्य इको फ्रेंडली मटेरियल के प्रति बने मिथक को तोड़ना था. साथ ही भविष्य में पर्यावरण के खतरों से बचने के लिए सस्टेनेबल मटेरियल की आवश्यकता के बारे में लोगों को जागरूर करना है.