Advertisement

लाइफस्टाइल

मोतियों जैसे चमकेंगे पीले दांत बस आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

मंजू ममगाईं/aajtak.in
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • 1/6

कहा जाता है कि आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आपकी मुस्कुराहट का बहुत बड़ा हाथ होता है. लेकिन आपकी खूबसूरती को आपके चेहरे पर दिखाई देने वाले पीले दांत फीका कर सकते हैं. अगर आप अपने पीले दांतों की वजह से लोगों के सामने खुलकर हंस नहीं पाते हैं तो परेशान होने की जगह इन घरेलू नुस्खों की मदद लें. वैसे तो पीले दांतों को चमकाने के लिए बाजार में कई महंगे प्रॉड्क्ट मिलते हैं लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल्स आपके मसूड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दांतों को मजबूत बनाएं रखते हुए उनका पीलापन दूर करना चाहते हैं तो इन घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. चंद दिनों में आप पाएंगे कि आपके दांत मोतियों की तरह चमकने लगे हैं.

  • 2/6

संतरा और तुलसी-

संतरे के छिलकों के साथ तुलसी के पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसके बाद रोज ब्रश करने के बाद इस पाउडर से अपने दांतों की मसाज करें. ऐसा करने से आपके दांतों का पीलापन चंद ही दिनों में दूर हो जाएगा.

  • 3/6

केले का छिलका-

केला आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसका सेवन करने से आपकी सेहत के साथ आपकी मुस्कुराहट भी हेल्दी बनी रहती है.  जी हां अपने पीले दांतों को साफ करने के लिए केले के छिलके का अंदरूनी भाग अपने दांतों पर रगड़ें. कुछ दिन रोजाना ऐसे करने से आपके दांत चमक उठेंगे.

Advertisement
  • 4/6

बेकिंग सोडा और नमक-

पीले दांतों को साफ करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में चुटकी भर नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को पीले दांतों पर 2-3 मिनट तक ब्रश की मदद से रगड़े. दांत मोतियों की तरह चमक उठेंगे.

  • 5/6

नीम-

रोजाना नीम की दातुन से 3-4 मिनट दांतों को साफ करने से दांतों से जुड़ी प्रॉबल्म के साथ उनका कालापन भी दूर होता है.

  • 6/6

नींबू-

आधा चम्मच नींबू के रस में पानी मिलाकर दांतों पर मसाज करने से भी दांतों का पीलापन दूर होता है और दांत मोतियों की तरह चमकने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement