Advertisement

लाइफस्टाइल

फुटबॉलर मेसी के शरीर पर हैं ये 5 टैटू, सबकी एक अलग कहानी

मंजू ममगाईं/aajtak.in
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 1/7

अगर आप फुटबॉल 'गॉड' लियोनल मेसी के दीवाने हैं और घंटों टकटकी लगाए उनका हर मैच देखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हर फैन चाहता है कि उसे अपने पसंदीदा खिलाड़ी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात के बारे में पता हो. अगर आप भी ऐसी ही कोई ख्वाहिश दिल में रखते हैं तो हम आपकी यह ख्वाहिश पूरी किए देते हैं. मेसी का हर फैन ये तो जानता है कि उनके शरीर पर कई तरह के टैटू बने हुए हैं, पर क्या वो यह बात जानते हैं कि उनके हर टैटू के पीछे एक अलग कहानी होती है. आइए जानते हैं आखिर किस टैटू के पीछे क्या है अलग कहानी.   

  • 2/7

सबसे पहले तो आपको बता दे कि टैटू बनवाने का ट्रेंड कोई नया नहीं है. लोग सदियों पहले भी अपने शरीर पर अलग-अलग तरह के टैटू गुदवाते थे. उत्तर भारत में तो इसे गुदना नाम से भी पहचाना जाता था. बात अगर लियोनल मेसी के टैटू की करें तो उनके हर टैटू के पीछे एक खूबसूरत कहानी जुड़ी है. जिसे सुनने के बाद किसी को भी टैटू से प्यार हो जाएगा. टैटू बनवाते समय उसकी निडिल से होने वाले दर्द से हर आम इंसान की तरह मेसी भी बेहद घबराते थे, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि मेसी ने एक या दो नहीं अपने शरीर पर कई टैटू बनवाएं. आइए जानते हैं.  

  • 3/7

मां का टैटू
लियोनल मेसी ने सबसे पहले अपने शरीर पर अपनी मां की शक्ल का टैटू बनवाया था. वो अपनी मां से बेहद करते हैं. उन्होंने अपनी मां के प्यार में उनका चेहरे का टैटू अपनी पीठ पर गुदवाया. खेल के मैदान पर जब-जब मेसी ने अपनी टी-शर्ट उतारी है लोगों ने वो टैटू देखा होगा. उनकी मां का नाम सेलिया मारिया क्यूसीटिनी (Celia Maria Cucittini) है.

Advertisement
  • 4/7

बेटे का टैटू

मेसी ने अपने शरीर पर दूसरा टैटू साल 2012 में बनवाया. मेसी ने यह टैटू अपने बेटे थियागो (Thiago)के जन्म का जश्न मनाने के लिए बनवाया था. कहा जाता है कि यह टैटू उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने अपने पैरों पर बेटे के नाम के साथ दो नन्हे-नन्हे हाथों की तस्वीरें भी बनवाईं हैं.   

  • 5/7

फुटबॉल के प्रति प्यार और सम्मान

किसी भी फुटबॉल प्लेयर के लिए उसके पैर क्या अहमियत रखते हैं, यह बात उससे बेहतर कोई और नहीं समझ सकता. ऐसे में टैटू लवर मेसी के पैर कैसे बच सकते हैं. मेसी के पैरों पर बना टैटू उनके पिछले टैटू की खूबसूरती को और भी निखारता है. उन्होंने अपने पैरों पर एक तलवार, एक फुटबॉल और अपनी जर्सी नंबर का टैटू बनवाया है. मेसी ने अपनी लाइफ की दोनों महत्वपूर्ण चीजों का टैटू अपने दोनों पैरों पर बनवाया है. एक पैर पर बेटे का प्यार तो दूसरे पर फुटबॉल के प्रति सम्मान-समर्पण दिखता है.

  • 6/7

रोज विंडो का टैटू

मेसी अपने शहर बार्सिलोना से कितना प्यार करते हैं ये उनकी बांह पर बना पूरा टैटू देखने के बाद किसी को भी पता चल जाएगा. उनके हाथ पर बने टैटू पर बार्सिलोना के एक प्रसिद्ध चर्च सागरदा फेमिलिया की एक रोज विंडो दिखाई गई है.

Advertisement
  • 7/7

 ईसा मसीह का टैटू

मेसी के दाहिने ट्राइसेप पर बने टैटू को देखकर बड़ी आसानी से यह समझा जा सकता है कि लियोनल मेसी कितने धार्मिक व्यक्ति हैं. उन्होंने अपने ट्राइसेप पर ईसा मसीह का टैटू बनवाया है. मेसी समय-समय पर चर्च भी जाते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement