दीपवीर बुधवार को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिती-रिवाज से शादी कर चुके हैं. गुरुवार को यह जोड़ा सिंधी रीति-रिवाज से शादी रचा रहे हैं. आइए जानते हैं सिंधी रीति-रिवाज से शादी में क्या-क्या खास रस्में होती हैं-
नवग्रही पूजा-
यह पूजा शादी की सुबह की जाती है. पुजारी विभिन्न देवी-देवताओं और नौ ग्रहों की प्रार्थना करवाते हैं. यह पूजा ग्रह-नक्षत्र को शुभ बनाने के लिए की जाती है ताकि शादीशुदा जीवन में किसी भी तरह की समस्याएं ना हों और शादी में भी कोई विघ्न पैदा ना हो.
हल्दी-
दूल्हे और दुल्हन को उनके घरों में हल्दी लगाई जाती है. उनके बालों में तेल लगाया जाता है और उसके बाद स्नान भी करवाया जाता है.
गारो धागो-
दूल्हे और दुल्हन अपने-अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं. दूल्हे और दुल्हन की कलाई पर लाल धागा बांधा जाता है.
बारात-
दूल्हे के घर से बारात निकलती है. दोस्त और रिश्तेदार नाचते और गाते हुए शादी के वेन्यू तक पहुंचते हैं.
जयमाला-
बारात के पहुंचने पर दुल्हन के घर वाले बारातियों का स्वागत करते हैं. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन मंडप तक पहुंचते हैं और 3 बार वरमालाएं एक-दूसरे को पहनाते हैं.
पल्ली पल्लो-
दूल्हन के दुपट्टे के एक छोर को दूल्हे के शेरवानी दुपट्टे से बांध दिया जाता है. चावल के साथ एक गांठ बांध दी जाती है.
हथियालो-
दूल्हे और दुल्हन को दाएं हाथ को एक लाल रंग के कपड़े से बांध दिया जाता है. इसके बाद जोड़ा भगवान से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए प्रार्थना करता है.
कन्यादान-
लड़की का पिता आधिकारिक तौर पर अपनी बेटी दूल्हे को सौंप देता है और अपनी बेटी की हमेशा देखभाल करने के लिए अनुरोध करता है. कपल के हाथों पर जल भी डाला जाता है.
फेरे-
पवित्र अग्नि के सामने पूजा की जाती है. मंत्रोच्चार के साथ अग्नि में होम किया जाता है. इसके बाद पुजारी जोड़े से चार फेरे लेने के लिए कहता है. पहले 3 फेरों में दुल्हन और आखिरी फेरे में दूल्हा आगे चलता है.
हर एक फेरे के बाद पुजारी जोड़े को शादी की प्रतिज्ञाएं दिलवाते हैं. कपल शादी की सारी प्रतिज्ञाएं दोहराते हैं और पूरी जिंदगी प्यार और सम्मान के साथ जीने का संकल्प लेते हैं.
सप्तपदी- जोड़े के सामने चावल के 7 ढेर बनाए जाते हैं. दुल्हन चावल के इन ढेरों पर चलती है जिसमें दूल्हा उसकी मदद करता है. इस रस्म में चावल के ढेर का प्रतीकात्मक अर्थ भविष्य में आने वाली चुनौतियां है और साथ-साथ 7 कदम उनके शादीशुदा जिंदगी के सफर की शुरुआत को दिखाते हैं जिसमें वे हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे.