कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परिवार समेत भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार के सदस्य पूरी तरह से भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
उनकी पत्नी और बच्चे भी भारतीय लिबास में दिखे. उनका यह अंदाज भारतीयों को खूब भा रहा है.
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उसी दिन दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
भारत दौरे पर उनकी उपेक्षा को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आई हैं, लेकिन सरकार के सूत्रों का कहना है कि उनका दौरा पूरी तरह से प्रोटोकॉल के मुताबिक ही हो रहा है और किसी तरह की उपेक्षा की बात बेमानी है.
कनाडा के पीएम ट्रूडो भारतीयों के दिलों को जीतने में पूरी तरह कामयाब हो रहे हैं. गहरे लाल रंग के कुर्ता-पायजामा पहने कनाडाई पीएम, सलवार सूट में उनकी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 20 फरवरी को मुंबई में शाहरुख खान से मुलाकात की. ट्विटर पर वायरल हो रही इन फोटोज में भी पीएम जस्टिन और उनकी पूरी फैमिली इंडियन कपड़ों में नजर आ रही है.
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनके बेटे लाल रंग के कुर्ते में और उनकी पत्नी और बेटी पीले रंग के कुर्ते सलवार में नजर आईं.
साबरमती आश्रम में ट्रूडो परिवार-
जूनियर ट्रूडो का अंदाज भी निराला था.
साबरमती आश्रम में गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बेटे हैड्री-
वैसे वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर वह भारतीय परिधान में नजर आ चुके हैं.
तिलक लगवाते हुए मिसेज ट्रूडो.
यूं रहा उनका अंदाज
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कनाडाई पीएम का यह पहला दौरा है. इससे पहले साल 2012 में कनाडा के पीएम ने भारत का दौरा किया था.